Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Dec, 2024 08:37 PM
राज्य में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियों के बीच अमृतसर में एक बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने कुत्ते को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।
अमृतसर : राज्य में नगर निगम चुनाव की सरगर्मियों के बीच अमृतसर में एक बहुत ही दिलचस्प मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने कुत्ते को चुनाव लड़ाने का फैसला किया है।
जानकारी मुताबिक महिला कांग्रेस कार्यकर्ता महक राजपूत अपने पालतू कुत्ते जिमी के साथ नामांकन दाखिल करने अमृतसर के एसडीएम-1 कार्यालय पहुंची। महक ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि वह पिछले 20 सालों से पार्टी में जुड़ी हुई हैं। वह वार्ड-38 से पार्टी की ओर से टिकट की उम्मीद कर रही थी, मगर पार्टी ने उन्हें टिकट नहीं दी। इसलिए वह अपने वफादार कुत्ते जिमी को चुनाव लड़ाने की सोच से नामांकन भरने अमृतसर एसडीएम-1 कार्यालय पहुंची है। उसने कहा कि वह इस बात से वाकिफ है कि जानवरों को नामांकन दाखिल करने की अनुमति नहीं है, लेकिन वह चाहती हैं कि प्रशासन उसके कुत्ते का नामांकन स्वीकार करे।
कांग्रेस कार्यकर्ता महक ने आगे कहा कि पार्टी उनके काम तथा निष्ठा को अनदेखा कर किसी और को चुनाव में उतार रही है। उसने कहा कि अगर प्रशासन उनके कुत्ते का नामांकन स्वीकार नहीं करता है तो वह स्वतंत्र उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेगी। महक का कहना है कि उसका कुत्ता वफादारी का प्रतीक है और वह उनके वार्ड में उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। लोगों तक संदेश पहुंचाने के लिए उन्होंने जिमी के प्रचार के लिए अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट भी किया है।