Edited By Vatika,Updated: 20 Jul, 2024 04:28 PM
इस प्रक्रिया में फीस सीधे बोर्ड के खाते में ऑनलाइन तरीके से जमा की जाएगी।
मोहाली: सत्र 2024-25 के लिए पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड मोहाली के अंतर्गत ओपन स्कूल प्रणाली के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में दाखिले शुरू हो गए हैं और बिना लेट फीस के दाखिले की अंतिम तिथि 15 सितंबर, 2024 रखी गई है। विद्यार्थी 16 सितंबर, 2024 से 31 अक्तूबर, 2024 तक 1500 रुपए प्रति विद्यार्थी लेट फीस के साथ दाखिला ले सकते हैं।
जो विद्यार्थी दाखिला लेना चाहते हैं, वे मान्यता प्राप्त स्कूल जिनकी जानकारी बोर्ड ने अपनी वैबसाइट पर अपलोड की है, वहीं बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों या सीधे विद्यार्थी बोर्ड की वैबसाइट से ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी फार्म भर सकते हैं। इस प्रक्रिया में फीस सीधे बोर्ड के खाते में ऑनलाइन तरीके से जमा की जाएगी।