Edited By Vatika,Updated: 11 May, 2021 02:52 PM

देश सहित पंजाब भर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है।
नई दिल्लीः देश सहित पंजाब भर में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है। रोजाना आ रहे पॉजिटिव मामलों के साथ मृत्यु दर भी बढ़ती जा रहै। कोरोना के कारण पंजाब में की मृत्यु दर देश के मृत्यु दर से अधिक पाई गए है और राज्य में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। अगर बात करें ताजा आंकड़ों की तो पंजाब में मृत्यु दर 2.38 प्रतिशत जबकि राष्ट्रीय औसत 1.1 प्रतिशत दर्ज की गई है है। वहीं अन्य राज्यों उत्तराखंड में 1.53 %, महाराष्ट्र 1.49 % तो दिल्ली 1.46 प्रतिशत दर्ज की गई है।
24 घंटों में 189 रोगियों की मौत सहित इतने Positive
कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार द्वारा की जा रही सभी कोशिशें असफल होती जा रही हैं। सोमवार को भी पंजाब में 189 कोरोना पॉजिटिव रोगियों ने दम तोड़ दिया। इनमें से 30 रोगियों की मौत लुधियाना में हुई।
जानकारी के अनुसार राज्य में अब तक पॉजिटिव आए 4,50,683 रोगियों में से 10696 कोरोना से जंग हार चुके हैं। सोमवार को जहां 8585 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, वहीं लुधियाना में 30 रोगियों के साथ-साथ बठिंडा में 19, संगरूर में 17, मोहाली एवं पटियाला में 14-14 तथा मुक्तसर में 13 रोगियों ने दम तोड़ दिया।वहीं देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 3,29,517 नए मामले सामने आए तथा 3879 मरीजों की जान चली गई। राहत की बात यह है कि इस दौरान इस संक्रमण से 3,53,818 लोग ठीक हुए।