Punjab : पुलिस ने कसा शिकंजा, नशीली गोलियों सहित 3 आरोपी गिरफ्तार

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Jul, 2024 09:14 PM

punjab police tightens noose 3 arrested with drugs

नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जैतो पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है, जिनके पास से 1250 नशीली गोलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है।

जैतो (रघुनंदन पराशर): नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत जैतो पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है, जिनके पास से 1250 नशीली गोलियां और एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। 

एस.एच.ओ. जसवन्त सिंह ने बताया कि जैतो पुलिस पार्टी बठिंडा रोड पर नाका लगाकर संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी, तभी बठिंडा की तरफ से एक व्यक्ति ने मोटरसाइकिल को रुकने का इशारा किया तो उसने मोटरसाइकिल को भगाने की कोशिश की पुलिस पार्टी ने उसे काबू कर लिया और उसकी मोटरसाइकिल के हैंडल पर एक पारदर्शी लिफाफा बंधा हुआ था, जिसमें से तलाशी के दौरान 1250 नशीली गोलियां बरामद हुईं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार उर्फ ​​दीपू पुत्र सुरिंदर कुमार पुत्र मदन लाल निवासी गांव फिद्दे कलां थाना कोटकपुरा, बेअंत सिंह पुत्र अमर सिंह पुत्र जोगिंदर सिंह निवासी रोड़ीकपुरा थाना जैतो जिला फरीदकोट और गमदूर सिंह उर्फ ​​खादर के रूप में हुई है। तीनों लोगों को रिमांड पर लिया गया है और आगे की पूछताछ की जा रही है। इस मौके पर उनके साथ ए.एस.आई. नछत्तर सिंह, ए.एस.आई. पुलिस कर्मी गुरतेज सिंह, कुलदीप सिंह, बलराज सिंह मौजूद रहे।
 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!