Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 Jul, 2025 11:33 PM

फगवाड़ा के प्रसिद्ध जी.टी. रोड पर स्थित ज्योति ढाबा में गौमांस मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद जहां एक ओर लोगों की धार्मिक भावनाएं काफी आहत हुई हैं, वहीं इस घटना पर स्थानीय विधायक बलविंद्र सिंह धालीवाल का भी बड़ा बयान सामने आया है।
फगवाड़ा : फगवाड़ा के प्रसिद्ध जी.टी. रोड पर स्थित ज्योति ढाबा में गौमांस मिलने के बाद सनसनी फैल गई है। इस घटना के बाद जहां एक ओर लोगों की धार्मिक भावनाएं काफी आहत हुई हैं, वहीं इस घटना पर स्थानीय विधायक बलविंद्र सिंह धालीवाल का भी बड़ा बयान सामने आया है। स्थानीय विधायक बलविंद्र सिंह धालीवाल ने न सिर्फ घटना की तीखी निंदा की है, बल्कि यह भी इशारा किया कि यह कोई अचानक हुआ मामला नहीं है। विधायक के अनुसार, "इलाके में पहले बहुत सारी गाएं देखी जाती थीं, लेकिन पिछले कुछ महीनों से वे अचानक गायब हो गईं। इससे स्थानीय लोगों को शक हुआ कि कुछ गड़बड़ चल रही है।"
शुरुआती जांच में सामने आया है कि ढाबे के पीछे बने एक छिपे हुए हिस्से में अवैध रूप से गौमांस का कारोबार चल रहा था। लोगों का गुस्सा इस बात पर भी है कि इतने समय तक यह सब कैसे चलता रहा और प्रशासन को इसकी भनक क्यों नहीं लगी। विधायक ने यह भी कहा, “फगवाड़ा ही नहीं, बल्कि पंजाब के कई हिस्सों में इस तरह के गिरोह सक्रिय हैं। यह सिर्फ धार्मिक या नैतिक नहीं, बल्कि कानून और सामाजिक सुरक्षा का भी गंभीर मामला है। सरकार को तुरंत और सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसी हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।” वहीं सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को लेकर जबरदस्त गुस्सा देखा जा रहा है। कई यूजर्स ने वीडियो शेयर करते हुए प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग की है।