मानसून के बीच पंजाब के लोगों को अलर्ट रहने की जरुरत, बढ़ रहा खतरा

Edited By Kalash,Updated: 10 Jul, 2025 06:34 PM

punjab people alert

जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है उसके साथ ही कई तरह की बीमारियां मानव के जीवन में आनी शुरू हो जाती है।

गुरदासपुर (विनोद): जैसे ही बरसात का मौसम शुरू होता है उसके साथ ही कई तरह की बीमारियां मानव के जीवन में आनी शुरू हो जाती है। जिसका मुख्य कारण एक तो लापरवाही तथा अनपढ़ता होता है। डॉक्टरों के मुताबिक, बारिश के मौसम में डायरिया, टाइफाइड, वायरल फीवर, डेंगू और मलेरिया का खतरा सबसे ज्यादा और तेजी से फैलता है। टाइफाइड और डायरिया खराब खाने-पीने से होता है।

चिलचिलाती गर्मी से राहत देने वाली बरसात अब होने लगी है। देश के कई हिस्सों में मानसून की दस्तक से मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि, ये बारिश राहत के साथ ही कई बीमारियां अपने साथ लेकर आती है। इस मौसम में कई खतरनाक बीमारियों का खतरा बढ़ने लगता है। कुछ बीमारियां तो ऐसी भी हैं, जिनका समय पर ईलाज न हो तो जान भी जा सकता है।

बारिश में क्यों बढ़ती हैं बीमारियां

माहिर डाक्टरों के अनुसार बरसात के मौसम में वातावरण में नमी आ जाती है। इस वजह से वैक्टीरिया और वायरस को पनपने के लिए अनुकूल मौसम मिल जाता है, जो कई बीमारियों का कारण बनते हैं। वायरल और वैक्टीरियल इंफैक्शन का जोखिम इस मौसम में ज्यादा रहता है, जिसकी चपेट में बच्चे और बुजुर्ग सबसे जल्दी आते हैं।

बारिश में इन बीमारियों का खतरा ज्यादा

गुरदासपुर के वरिष्ठ डॉ. के.एस. बब्बर के अनुसार बारिश के मौसम में डायरिया, टाइफाइड, वायरल फीवर, डेंगू और मलेरिया का खतरा सबसे ज्यादा और तेजी से फैलता है। टाइफाइड और डायरिया खराब खाने-पीने से होता है। इसमें उल्टी-दस्त की समस्या भी रहती है। कुछ बैक्टीरिया वायरल फीवर का कारण भी बन जाते हैं। इस मौसम में फ्लू का खतरा भी ज्यादा रहता है।

डेंगू-मलेरिया सबसे खतरनाक

बरसात में सबसे ज्यादा खतरा डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों का रहता है। दोनों ही मच्छरों के काटने से फैलती हैं। इस मौसम में पानी जमा हो जाता है, जिनमें मच्छर पैदा होते हैं। इनके काटने से ही डेंगू और मलेरिया बढ़ता है। अगर इनका समय पर ईलाज न कराया जाए तो जानलेवा भी हो सकती है।

बारिश वाली बीमारियों से कैसे बचें

माहिरों के अनुसार मच्छरों के पनपने से रोकें, घर के आसपास या छतपर पानी न जमा होने दें। खानपान का खास ख्याल रखें, बाहर का खाना छोड़ें। साफ और उबला पानी ही पिएं, साफ-सफाई को लेकर लापरवाही न करें.समय-समय पर हाथों को धोते रहें।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!