Live: Punjab नगर निगम चुनाव के लिए Voting जारी, अब तक इतने फीसदी मतदान

Edited By Vatika,Updated: 21 Dec, 2024 10:32 AM

punjab municipal election live

पंजाब में नगर निगम के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है

पंजाब डेस्कः पंजाब में नगर निगम के साथ राज्य की 44 नगर कौंसिल और नगर पंचायतों के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गई है, जो शाम 4 बजे तक चलेगी। सुबह 9 बजे तक जालंधर में नगर निगम और नगर पालिका में अब तक कुल 7.56 फीसदी मतदान हुआ है।  

Live Update-

 

होशियारपुर में आप MLA व कांग्रेस नेता आमने-सामने
होशियारपुर में वार्ड नंबर 6 में जबरदस्त हंगामे की खबर सामने आई है। पूर्व मंत्री सुंदर शाम अरोड़ा ने पूर्व विधायक ब्रह्म शंकर जिंपा पर आरोप लगाए हैं कि जिंपा बार-बार पोलिंग बूथ पर चक्कर लगा रहे हैं। प्रशासन से पूछा कि क्या अधिकार है बार-बार अंदर जाने का।थोड़ी सी बात हुई है, एस.पी. व डी.सी. को भी फोन किया है चुनाव निष्पक्ष होना चाहिए। जिंपा बार-बार दबाव डालने के लिए अंदर जा रहे थे। इलेक्शन कमीशन की गाइडलाइन्स के अनुसार वोटिंग करवाई जाएं।

  • अमृतसर के वार्ड नंबर 8, 9, और 10 में माहौल तनावपर्ण हो गया। बता दें कि यहां पार्टी वर्करों की आपस में झड़प हो गई।
  • अमृतसर में अब तक 9%, अजनाला में 12%, और बाबा बकाला साहिब में 9.5 फीसदी मतदान हुआ है।
  • सुबह 9 बजे तक जालंधर में नगर निगम और नगर पालिका में अब तक कुल 7.56 फीसदी मतदान हुआ है। 

    जालंधर के वार्ड नंबर 26 में हंगामा 
    शहर के प्रताप बाग के वार्ड नंबर 26 में उस समय हंगामा हो गया जब पोलिंग स्टेशन पर वोटिंग के दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग कर बाहर निकाल। 

    अमृतसर में वोटिंग मशीन खराब 
    अमृतसर के खजाना गेट स्थित परसराम दव पब्लिक स्कूल में पोलिंग मशीन नहीं चली। मशीन का अगर कोई बटन प्रेस कर रहा था तो वह इनवेलिड आ रहा था।


वार्डों की संख्या
लुधियाना-95
जालंधर-85
अमृतसर-85
पटियाला-60
फगवाड़ा-50

बता दें कि 4 बजे तक लुधियाना, जालंधर, अमृतसर, पटियाला व फगवाड़ा में वोटिंग जारी रहेगी, जिसके तुरंत बाद काऊंटिग शुरू हो जाएगी जिसके चलते देर शाम तक तस्वीर साफ हो जाएगी कि पंजाब के 5 बड़े शहरों की नगर निगमों में किस पार्टी के मेयर बनेंगे।  वहीं दिसंबर के महीने में कंपकंपाती ठंड के बावजूद वोटर अपने वोट का इस्तेमाल करने के लिए करतारों  में खड़े हुए है। पंजाब के 5 शहरों में किसकी सरकार बनेगी, इसका फैसला शनिवार को ही होगा। वहीं 44 म्यूनिसिपल कौंसिल व नगर पंचायत के लिए भी वोटिंग होगी जिनके 398 वार्डों में चुनाव होने जा रहे है, इनमें कई जगह उपचुनाव भी शामिल है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!