Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Jan, 2025 08:57 PM
भोगपुर थाने के पचरंगा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 12 साल के लड़के द्वारा 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया है।
भोगपुर (सूरी) : भोगपुर थाने के पचरंगा पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले एक गांव में 12 साल के लड़के द्वारा 14 साल की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म कर उसे गर्भवती करने का मामला सामने आया है।
पीड़ित की माता ने पुलिस को शिकायत में कहा है कि कुछ समय पहले उसके पति की मृत्यु हो गई है और वह अपने पांच बच्चों के साथ पचरंगा में किराए पर रह रही है और मजदूरी करके अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही है। मई 2024 वह अपने पति की मृत्यु के कारण मुआवजे का पैसा लेने के लिए बिहार गई थी। उस समय मेरे बच्चे एक ही क्वार्टर में रह रहे थे। एक दिन मेरी बेटी उम्र 14 साल घर पर अकेली थी, तभी किसना पुत्र संजय, जो अब बुलोवाल थाना भोगपुर का रहने वाला है और पचरंगा के एक क्वार्टर में रहता था, मेरे क्वार्टर में आया और उसने मेरी बेटी के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और किसी को बताने पर परिवार समेत जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। मेरी बेटी ने डर के कारण मुझे कुछ नहीं बताया। जनवरी 2025 में मैं अपनी बेटी के साथ बिहार गई तो वहां मेरी बेटी ने पेट दर्द की शिकायत की। मैं उसे लेकर हस्पताल में लेकर गई तो जाँच उपरांत पता चला कि मेरी बेटी 7 महीने की गर्भवती है। डॉक्टर ने लड़की के गर्भवती होने की रिपोर्ट भी दी।
जब मैंने पचरंगा आकर किसना के चाचा से बात की तो उसने कहा कि अपनी बेटी को बिहार ले जाकर शादी करवा दे। इसके लिए मैं पैसे दे देता हूं, अगर किसी से शिकायत की तो वह मुझे और मेरी बेटी को जान से मार देगा। इस पूरे मामले में किसना और उसके चाचा वासी पचरंगा की पूरी मिलीभगत है और मेरे परिवार को जान का खतरा है। पीड़िता की मां ने भोगपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। खबर लिखे जाने तक पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले आई है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।