पंजाब मंडी बोर्ड को ‘क्विक’ ऐप के लिए मिला राष्ट्रीय पी.एस.यू. अवॉर्ड-2020

Edited By Sunita sarangal,Updated: 27 Sep, 2020 09:25 AM

punjab mandi board gets national psu award 2020 for  quick  app

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान क्विक एप को कोविड-19 के दौरान विलक्षण डिजीटल पहल के तौर पर मान्यता देते हुए राष्ट्रीय पी.एस.यू. अवॉर्ड-2020.........

चंडीगढ़(रमनजीत): पंजाब मंडी बोर्ड द्वारा अपनी किस्म की नवीन वीडियो कांफ्रैंसिंग मोबाइल एप ‘क्विक’ के सफलतापूर्वक संचालन पर मंडी बोर्ड को ‘राष्ट्रीय पी.एस.यू. अवॉर्ड-2020’ हासिल हुआ है। यह अवॉर्ड बीते दिन देर शाम राष्ट्रीय पी.एस.यू. (पब्लिक सैक्टर अंडरटेकिंग) सम्मेलन दौरान एशिया की टैक्नोलॉजी और मीडिया रिसर्च क्षेत्र की प्रमुख संस्था ‘ईलैट्स टैक्नोमीडिया’ द्वारा दिया गया। सम्मेलन में पंजाब मंडी बोर्ड के इस अलग प्रयास की भरपूर प्रशंसा की गई, जिसके द्वारा मंडी बोर्ड की रोजाना की गतिविधियां चलाने के लिए एप के रूप में मंच मुहैया करवाया गया। 

बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि इस सम्मेलन के दौरान क्विक एप को कोविड-19 के दौरान विलक्षण डिजीटल पहल के तौर पर मान्यता देते हुए राष्ट्रीय पी.एस.यू. अवॉर्ड-2020 के लिए पंजाब मंडी बोर्ड का चयन हुआ। इस सम्मेलन के मुख्यातिथि पूर्व केंद्रीय रेलवे मंत्री और सांसद सुरेश प्रभु थे। वैबीनार के दौरान मंडी बोर्ड की टीम ने यह अवॉर्ड हासिल किया। पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन लाल सिंह ने ऐसी आधुनिक टैक्नोलॉजी को अपनाने और संचालन के लिए मंडी बोर्ड की टीम के अथक यत्नों की सराहना की।  मंडी बोर्ड के सचिव रवि भगत ने बताया कि इस एप की विशेषताओं में एक क्लिक के साथ वीडियो और ऑडियो कॉल, ग्रुप कॉल्ज के लिए ग्रुप का सृजन करना, ब्राऊजर आधारित वीडियो कॉल्ज, स्क्रीन शेयरिंग, यूजर समर्थकीय यू.आई. डिजाइन और सुरक्षा शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!