Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Oct, 2024 06:31 PM
एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट फिरोजपुर डॉक्टर निधि कुम्मंद बंबाह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि दीपावली, गुरपुरब, क्रिसमस और नव वर्ष के त्यौहार को देखते हुए पटाखे बेचने के आर्जी लाइसेंस लेने के लिए चाहवान व्यक्ति अपनी दरखास्तें स्व घोषणा पत्र,आधार कार्ड...
फिरोजपुर : एडिशनल जिला मजिस्ट्रेट फिरोजपुर डॉक्टर निधि कुम्मंद बंबाह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि दीपावली, गुरपुरब, क्रिसमस और नव वर्ष के त्यौहार को देखते हुए पटाखे बेचने के आर्जी लाइसेंस लेने के लिए चाहवान व्यक्ति अपनी दरखास्तें स्व घोषणा पत्र,आधार कार्ड की कॉपी, चालान भरने के बाद चालान फॉर्म की कापी आदि लगा कर 16 से 18 अक्टूबर शाम 5:00 तक सेवा केंद्र मिनी सचिवालय फिरोजपुर में जमा करवा सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि प्राप्त हुई दरखास्तों पर माननीय पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेशों की पालना करते हुए आर्जी लाइसेंस 22 अक्टूबर 2024 को प्रातः 11:30 बजे जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स की दूसरी मंजिल के मीटिंग हॉल में ड्रॉ द्वारा जारी किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि निर्धारित तारीख और समय के बाद प्राप्त हुई किसी भी दरखास्त पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।