Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Mar, 2025 07:18 PM

तेज रफ्तार कार द्वारा दादा-पोते को टक्कर मारने दोनों की मौत होने का बेहद दु:खद मामला सामने आया है।
बटाला (साहिल): तेज रफ्तार कार द्वारा दादा-पोते को टक्कर मारने दोनों की मौत होने का बेहद दु:खद मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते थाना सदर के ए.एस.आई. वरियाम सिंह ने बताया कि सुभाष चंद्र पुत्र ज्ञान चंद निवासी मुहल्ला ताकी बटाला, जिसकी जैंतीपुर में दुकान है, कल देर शाम अपने पोते प्रथम (13) पुत्र विनोद सल्होत्रा के साथ अपनी स्कूटरी पर सवार होकर बटाला की ओर आ रहा था। जब यह दादा-पोता गांव हरदोझांडे के पास पहुंचे तो पीछे से आ रही टाटा कम्पनी की तेज रफ्तार कार, जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति चला रहा था, ने उक्त स्कूटरी सवार दादा-पोते को टक्कर मार दी।
वहीं इस हादसे की सूचना मिलते ही एंबुलैंस की मदद से दोनों को गंभीर रूप से घायल अवस्था में इलाज के लिए सिविल अस्पताल बटाला में पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पोते प्रथम को मृत घोषित कर दिया, जबकि सुभाष चंद की हालत गंभीर होते देख उन्हें अमृतसर रैफर कर दिया गया, जहां घावों की ताव न सहते हुए इसकी भी मौत हो गई। उक्त पुलिस अधिकारी ने आगे बताया कि उक्त मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए अज्ञात कार चालक के खिलाफ बनती धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है और मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल बटाला भेज में दिया गया है।