Edited By Vatika,Updated: 03 Jul, 2025 10:22 AM

आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरि
पंजाब डेस्क: आय से अधिक संपत्ति के मामले में गिरफ्तार शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। हाईकोर्ट में इस याचिका पर आज सुनवाई होगी।
मजीठिया की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि उनकी गिरफ्तारी गैर-कानूनी है और अदालत से पुलिस रिमांड को रद्द करने की मांग की गई है। याचिका में यह भी तर्क दिया गया है कि जिस रिपोर्ट के आधार पर यह केस दर्ज किया गया है, उसे पहले ही सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द किया जा चुका है।
मजीठिया के वकील अर्शदीप सिंह कलेर ने बताया कि, "यह मामला पूरी तरह से राजनीतिक द्वेष पर आधारित है। यह केस उस खारिज रिपोर्ट के आधार पर दर्ज किया गया है, जिसे सुप्रीम कोर्ट द्वारा रद्द कर दिया गया था। इससे पहले बुधवार को मजीठिया का 7 दिन का पुलिस रिमांड खत्म होने पर उन्हें दोबारा जिला अदालत में पेश किया गया था, जहां अदालत ने रिमांड अवधि को 4 दिन और बढ़ा दिया। बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी और उसके बाद की कानूनी कार्यवाही पर पूरे राज्य की राजनीतिक नजरें टिकी हुई हैं। अब देखना यह होगा कि हाईकोर्ट से उन्हें कोई राहत मिलती है या नहीं।