पंजाब सरकार की भर्ती योजना, आवेदन के लिए आज से शुरू हुई ऑनलाइन प्रक्रिया

Edited By Urmila,Updated: 19 Nov, 2025 12:31 PM

punjab government recruitment scheme

जिला कार्यक्रम अधिकारी रतिंदर पाल कौर धारीवाल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर/हैल्पर्ज की भर्ती की जा रही है।

मालेरकोटला  (भूपेश, जहूर): जिला कार्यक्रम अधिकारी रतिंदर पाल कौर धारीवाल ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा एवं महिला एवं बाल विकास विभाग, पंजाब द्वारा आंगनबाड़ी वर्कर/हैल्पर्ज की भर्ती की जा रही है। जिसके तहत मालेरकोटला जिले के विभिन्न गांवों में 11 आंगनबाड़ी वर्कर और 69 हैल्पर्ज की भर्ती की जाएगी।
उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर के लिए स्नातक या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और उम्मीदवार का 10वीं कक्षा में पंजाबी विषय में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि हैल्पर्ज की भर्ती के लिए 10+2 या इसके समकक्ष योग्यता प्राप्त उम्मीदवार और 10वीं कक्षा में पंजाबी विषय में उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र आवेदन की अंतिम तिथि से पहले जारी किया गया होना चाहिए या शैक्षणिक योग्यता का परिणाम घोषित किया गया होना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि आंगनबाड़ी वर्कर की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है, जबकि आंगनबाड़ी हैल्पर की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 37 वर्ष है। अनुसूचित/पिछड़ी जाति के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 42 वर्ष है।

दिव्यांगजनों के लिए आयु सीमा 47 वर्ष होगी। विधवाओं और तलाकशुदा महिलाओं के लिए अधिकतम आयु सीमा 47 वर्ष होगी। उन्होंने बताया कि आवेदन की तिथि 19 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक है और उम्मीदवार केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती, पात्रता और शैक्षणिक योग्यता से संबंधित विस्तृत विज्ञापन विभाग की वैबसाइट sswcd.punjab.gov.in पर उपलब्ध है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!