Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Aug, 2024 12:09 AM
कई मामलों में वांछित चल रहे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ गंजा को अमृतसर पुलिस ने काबू कर लिया है। बताया जा रहा है कि थाना बी-डिवीजन के इंस्पैक्टर रमजीत सिंह धालीवाल व ए.एस.आई. मेजर सिंह की टीम ने उक्त गैंगस्टर को गिरफ्तार कर उससे कारोबारी से छीनी...
अमृतसर : कई मामलों में वांछित चल रहे गैंगस्टर हरप्रीत सिंह उर्फ गंजा को अमृतसर पुलिस ने काबू कर लिया है। बताया जा रहा है कि थाना बी-डिवीजन के इंस्पैक्टर रमजीत सिंह धालीवाल व ए.एस.आई. मेजर सिंह की टीम ने उक्त गैंगस्टर को गिरफ्तार कर उससे कारोबारी से छीनी पिस्टल बरामद कर ली है।
बता दें कि गैंगस्टर हरप्रीत सिंह से उक्त पिस्टल सुनियारे का कारोबार करने वाले हीरा सिंह से छीनी थी, जिसे लेकर थाना बी-डिवीजन की पुलिस ने नवम्बर 2023 में मामला दर्ज किया था। इस मामले में शिकायकर्त्ता हीरा सिंह ने बताया था कि वह सोने का कारोबार करने के लिए यू.पी. जाता था और इकबाल सिंह उसको वहां धंधा न करने की धमकियां देता था। उसने गैंगस्टरों के साथ प्लान बनाकर जानलेवा हमला किया, जिसमें नामजद कुलजीत सिंह उर्फ हैप्पी ने उसकी लाइसैंसी पिस्टल छीनकर उस पर गोली चला दी थी, जिसमें वह जख्मी हो गया था।
आरोपी इस दौरान उसकी लाइसैंसी पिस्टल छीनकर फरार हो गए थे। इंस्पैक्टर धालीवाल ने बताया कि अब तक मामले में गिरफ्तार किए गए उक्त आरोपी के विरुद्व अलग-अलग थानों में 15 के लगभग आपराधिक मामले दर्ज हैं।