Punjab: फिरौती न देने पर डेयरी पर फायरिंग, गैंगस्टर ने 5 महीने पहले मांगी थी फिरौती

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 15 Apr, 2025 12:16 AM

punjab firing at dairy for not paying ransom

जिले में फिरौती मांगने का सिलसिला जारी है। इसका एक और ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब सोमवार देर शाम डेयरी मालिक द्वारा 50 लाख रुपए की फिरौती देने से इन्कार करने पर तीन लोगों ने उसकी दुकान पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी।

तरनतारन : जिले में फिरौती मांगने का सिलसिला जारी है। इसका एक और ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब सोमवार देर शाम डेयरी मालिक द्वारा 50 लाख रुपए की फिरौती देने से इन्कार करने पर तीन लोगों ने उसकी दुकान पर अंधाधुंध गोलीबारी कर दी। हालांकि इस गोलीबारी में कोई घायल नहीं हुआ। फिलहाल तरनतारन सिटी थाने की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गोइंदवाल बाईपास निवासी शिव कुमार पुत्र भगवान ने बताया कि वह काफी समय से मास्टर कालोनी के सामने गणेश डेयरी का मालिक है। करीब पांच महीने पहले जैसल नाम के एक गैंगस्टर ने उन्हें फोन पर धमकी दी थी और 50 लाख रुपए की मांग की थी।

उन्होंने पूरा मामला जिला एस.एस.पी. के संज्ञान में लाया, जिसके बाद नगर थाने में मामला दर्ज कर उन्हें कुछ समय के लिए सुरक्षा प्रदान की गई, लेकिन एक महीने पहले उनकी सुरक्षा हटा ली गई और कहा गया कि पुलिस ने फिरौती मांगने वालों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन आज शाम करीब 9 बजे जब वह अपनी दुकान पर था तो अचानक मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोग आए और उसे जान से मारने की नीयत से गोलियां चला दीं।

शिव कुमार ने बताया कि उन्होंने दो दिन पहले ही अपनी दुकान के बाहर मजबूत शीशे लगवाए थे, जिससे उसकी जान बच गई। जिस समय गोलियां चलाई गईं, उस समय दुकान के अंदर और बाहर कई ग्राहक मौजूद थे। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस की ढीली कार्रवाई सामने आई है। वह अपने परिवार के साथ डेयरी के ऊपर रहते हैं और उन्होंने जिला एस.एस.पी. से मांग की है कि अगर कोई जनहानि होती है तो उसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी।
  
उधर, सिटी थाना के सहायक प्रमुख अवतार सिंह ने मौके पर बताया कि पुलिस ने इस मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है। वहीं सी.सी.टी.वी. कैमरे की फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने माना कि यह मामला फिरौती से जुड़ा है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!