Edited By Subhash Kapoor,Updated: 21 May, 2025 08:11 PM

सरहदी कस्बा कुलांनौर के बस स्टैंड के पास बीती रात अचानक आग लग जाने से दो फलों की दुकानें और एक नान की दुकान जलकर राख हो गईं। इस हादसे में भारी नुकसान की खबर है।
कलांनौर (हरजिंदर गोराया): सरहदी कस्बा कुलांनौर के बस स्टैंड के पास बीती रात अचानक आग लग जाने से दो फलों की दुकानें और एक नान की दुकान जलकर राख हो गईं। इस हादसे में भारी नुकसान की खबर है।
घटना की सूचना मिलते ही कुलांनौर थाना इंचार्ज साहिल पठानिया तुरंत पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों और फायर ब्रिगेड की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया और उसे बस स्टैंड तक फैलने से रोका गया। नहीं तो एक बड़ा हादसा हो सकता था।
जानकारी देते हुए पीड़ित दुकानदार मखन सिंह ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से बस स्टैंड के पास एक अस्थायी शेड और रेहड़ी लगाकर फल बेच रहा था, लेकिन बीती रात अचानक आग लगने से उसका लगभग 1 लाख रुपये का नुकसान हो गया। एक अन्य पीड़ित दुकानदार, नीसू को भी सामान जलने के कारण नुकसान हुआ है। तीसरे पीड़ित, दोस्तपुर गांव के नान बेचने वाले स्टॉल के मालिक कुलजीत ने बताया कि हादसे में लगभग 30,000 रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
