Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Mar, 2025 10:53 PM

दीनानगर के गांव डिंडा के पास अपनी बुआ के विवाह समारोह से वापस आ रहे एक परिवार की आज अचानक कार का संतुलन बिगड़ने के कारण कार रोड से नीचे गिर गई और पलट गई।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : दीनानगर के गांव डींडा के पास अपनी बुआ के विवाह समारोह से वापस आ रहे एक परिवार की आज अचानक कार का संतुलन बिगड़ने के कारण कार रोड से नीचे गिर गई और पलट गई। जिसके कारण कार चालक युवक की मौके पर मौत हो गई और कार में सवार उसकी बहनें भी गंभीर रूप से घायल हो गई हैं।
इस संबंध में एकत्रित की गई जानकारी के अनुसार, गांव दोआबा से एक लड़की का विवाह घरोटा मोड़ पर स्थित आनंद पैलेस में हुआ था। विवाह समाप्त होने के बाद लड़की को विदा करने के बाद लड़की के मामा का बेटा जतिंदर कुमार उर्फ मिंटू, निवासी अवांखा, जो अपनी तीन बहनों को लेकर कार में सवार होकर गांव दोआबा वापस लौट रहा था, अचानक कार गांव डिंडा के पास बेकाबू हो गई, जिसके कारण कार पलट गई। इस हादसे में लड़के की मौत हो गई, जबकि एक लड़की की हालत गंभीर बताई जा रही है और 2 को गुरदासपुर के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। कुछ ही मिनटों में खुशी का माहौल ग़म में बदल गया, जिसके कारण इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है।