Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Dec, 2024 07:27 PM
नगर निगम चुनावों को ध्यान में रखते पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 21 दिसंबर (शनिवार) को छुट्टी की घोषणा की है।
पंजाब डैस्क : नगर निगम चुनावों को ध्यान में रखते पंजाब सरकार के शिक्षा विभाग ने राज्य के सभी सरकारी, प्राइवेट एडेड और मान्यता प्राप्त स्कूलों में 21 दिसंबर (शनिवार) को छुट्टी की घोषणा की है।
जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग के सचिव कमल किशोर यादव द्वारा जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि यह पत्र सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति के बाद जारी किया जा रहा है। इस आदेश की एक प्रति शिक्षा मंत्री, शिक्षा सचिव, चुनाव आयोग के सचिव-कम-डायरेक्टर जनरल स्कूल शिक्षा, विशेष सचिव, अतिरिक्त सचिव, संयुक्त सचिव, उप सचिव, निदेशक शिक्षा विभाग (सेकेंडरी शिक्षा), निदेशक शिक्षा विभाग (प्राइमरी शिक्षा), डायरेक्टर एस.सी.ई.आर.टी., और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड को भेजी गई है।