Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Dec, 2024 10:10 PM
जालंधर में परसों पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा के बाद अब कल भी Half Day छुट्टी की घोषणा कर दी गई है।
जालंधर: परसों पूरे दिन की छुट्टी की घोषणा के बाद जालंधर में अब कल भी Half Day छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। नगर निगम/नगर कौंसलों/नगर पंचायतों के 21 दिसंबर को होने जा रहे चुनावों को देखते 20 दिसंबर को जालंधर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल कालेजों में आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की गई है।
बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन की तरफ से कल जिले में आधे दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है, जिसके चलते सरकारी व Private स्कूलों व कालेजों बंद रहेंगे। दरअसल माना जा रहा है कि स्कूलों की बसों का उपयोग चुनाव सामग्री और मतदान कर्मचारियों को लाने ले-जाने के लिए किया जाएगा, जिसके चलते छात्रों की आवाजाही प्रभावित हो सकती है। इसी के चलते प्रशासन ने स्कूल बंद रखने का निर्णय लिया है ताकि बच्चों और अभिभावकों को असुविधा न हो। यह आदेश जिला निर्वाचन अधिकारी और अतिरिक्त उपायुक्त की ओर से जारी किया गया है।