Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2024 01:31 PM
क्राइम ब्रांच और स्पैशल सैल कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने अलग-अलग स्थानों से पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है।
जालंधर: क्राइम ब्रांच और स्पैशल सैल कमिश्नरेट पुलिस जालंधर ने अलग-अलग स्थानों से पांच सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 10 हजार से अधिक की नकदी, सट्टेबाजी की पर्चियां, कंप्यूटर, प्रिंटर और लैपटॉप बरामद किया है। क्राइम ब्रांच के प्रमुख इंस्पैक्टर रविंदर कुमार और स्पैशल सैल के प्रमुख इंस्पैक्टर जसपाल सिंह के नेतृत्व में ए.एस.आई. रणजीत पाल क्राइम ब्रांच और ए.एस.आई. जसजीत सिंह स्पैशल सैल द्वारा काबू किए गए सट्टेबाजों की पहचान विपन दुआ पुत्र मंगत राम निवासी घास मंडी चौक बस्ती शेख जालंधर, संजीव कुमार पुत्र रल्ला राम निवासी पंजपीर जालंधर, सुनील कुमार पुत्र सोम प्रकाश निवासी चरणजीतपुरा जालंधर, संदीप कुमार पुत्र राजिंदर सिंह निवासी गोपाल नगर जालंधर और हनी कुमार पुत्र राज कुमार निवासी एन.एम. गोपाल नगर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार विपिन, संजीव और सुनील के खिलाफ थाना डिवीजन नंबर 3 में एफ.आई.आर. नंबर 134 दर्ज की गई है। इन तीनों से 5230 रुपए बरामद किए गए हैं। इसी तरह संदीप और हनी के खिलाफ रामा मंडी थाने में एफ.आई.आर. नंबर 282 13.ए- 3-67 जुआ अधिनियम, 7(3) लॉटरी विनियमन अधिनियम के तहत दायर की गई है। दोनों के पास से 5160 रुपए बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार सट्टेबाजों से क्राइम ब्रांच और स्पैशल सैल द्वारा उनके और संबंधों का पता लगाने के लिए आगे की पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here