Edited By Urmila,Updated: 15 Dec, 2024 12:27 PM
पी.पी.आर. मार्केट में नए खुले क्लब के मालिक द्वारा 3 माह तक सैलरी न देने के विरोध में एक कर्मचारी युवक ने 5वीं मंजिल पर चढ़ कर कूदने की कोशिश की।
जालंधर : पी.पी.आर. मार्केट में नए खुले क्लब के मालिक द्वारा 3 माह तक सैलरी न देने के विरोध में एक कर्मचारी युवक ने 5वीं मंजिल पर चढ़ कर कूदने की कोशिश की। इस दौरान उसके साथी कर्मचारी भी पहुंच गए जिन्होंने काफी समझाया तो फिर जाकर युवक दीवार से नीचे उतरा। हालांकि क्लब के कर्मचारी मीडिया से दूरी बनाए हुए थे लेकिन कुछ कर्मचारियों ने बताया कि वह 3 माह से पी.पी.आर. मार्केट में स्थित एक क्लब में काम कर रहे हैं लेकिन 3 माह से उन्हें सैलरी नहीं दी गई। जब भी वह सैलरी मांगते हैं तो उन्हें टाल-मटोल किया जाता है।
शनिवार को भी इस लड़के ने सैलरी मांगी तो उसके साथ संचालकों द्वारा सही व्यवहार नहीं किया गया जिसके कारण वह गुस्से में 5वीं मंजिल पर आकर दीवार के किनारे चढ़ गया। पीछे से उसके स्टाफ के अन्य सदस्य भी पहुंचे। युवक को काफी समझाया गया जिसके बाद वह नीचे उतरा गया। उधर थाना सात की प्रभारी अनु पलियाल का कहना है कि इस संबंधी उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here