Edited By Vatika,Updated: 19 Dec, 2024 03:35 PM
खानूरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल जारी है।
संगरूर/चंडीगढ़: खानूरी बॉर्डर पर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की भूख हड़ताल जारी है। फिलहाल जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर एकदम कम हो गया है।
जिसके कारण आज वह बेहोश हो गए और उन्हें उल्टियां भी आई। डल्लेवाल 10 मिनट तक बेहोश रहे। उनकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों की एक टीम उनके पास पहुंची है और डल्लेवाल की जांच की जा रही है।
खनुरी बॉर्डर पर मौजूद किसानों द्वारा वाहेगुरु का जाप किया जा जा रहा हैं। गौरतलब है कि जगजीत सिंह डल्लेवाल के आमरण अनशन का आज 24वां दिन है और सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी सेहत को लेकर चिंता जताई है।