Edited By Kalash,Updated: 13 Dec, 2024 12:03 PM
आमरण अनशन पर बैठै किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
पंजाब डेस्क : आमरण अनशन पर बैठै किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इस दौरान अमेरिका से आए कैंसर विशेषज्ञ करण जगवानी ने उनका चेकअप किया। वहीं इस दौरान डल्लेवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर पहली और आखिरी चिट्ठी लिखी। इस पर उन्होंने खून से हस्ताक्षर किए।
डॉक्टरों द्वारा उनके दिन की धड़कन, बल्ड प्रेशर, नब्ज आदि की निगरानी के लिए मशीनों का उपयोग किया जा रहा हैं। जांच कर रहे क्टरों ने बताया कि उनका वजन 12 किलो कम हो चुका है। इसके साथ ही उनकी किडनी कभी भी फेल होने का डर है। उन्हें दिल का दौरा या लीवर को भी गंभीर नुक्सान हो सकता है।
रोजाना जनतक की जाएगी मेडिकल रिपोर्ट
किसानों की पहले डॉक्टरों की टीम से झड़प हुई लेकिन कुछ किसानों ने बीच में आकर उनका चैकअप करवाने की इजाजत दी। डॉक्टरों की टीम ने उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाने की अपील की पर इसे किसान नेताओं ने खारिज कर दिया है। किसानों की मांग पर डॉक्टरों की टीम ने आश्वासन दिया कि रोजाना जगजीत सिंह डल्लेवाल की मेडिकल जांच के बाद रिपोर्ट मीडिया के माध्यम से सार्वजनिक की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here