Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Aug, 2025 05:53 PM

शेरपुर पुलिस ने सरकारी सुरक्षा लेने के मकसद से अपने ऊपर हमला करवाई जाने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए 4 कथित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 पिस्तौल 32 बोर सहित 02 कारतूस, 01 खोल, वारदात के समय इस्तेमाल हुई गाड़ी और 50,000 रुपये नकद जब्त...
शेरपुर (अनीश) : शेरपुर पुलिस ने सरकारी सुरक्षा लेने के मकसद से अपने ऊपर हमला करवाई जाने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए 4 कथित व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 पिस्तौल 32 बोर सहित 02 कारतूस, 01 खोल, वारदात के समय इस्तेमाल हुई गाड़ी और 50,000 रुपये नकद जब्त किए हैं।
इस संबंधी जिला पुलिस अधिकारी एसएसपी सरताज सिंह चाहल ने जानकारी देते हुए बताया कि 29 जुलाई को मिलनजोत सिंह पुत्र वासी शेरपुर ने सूचना दी कि वह कथावाचक है, जो 28 जुलाई को लगभग रात 9:00 बजे मोहाली से स्कार्पियो गाड़ी में और उसका रिशतेदार जसविंदर सिंह स्विफ्ट डिजायर में उसके घर शेरपुर वापस आ रहा था, तभी अज्ञात व्यक्तियों ने सिआज गाड़ी के रास्ते उनका पीछा किया। मिलनजोत सिंह अपने घर पहुंचा और उसका रिशतेदार भी अपनी स्विफ्ट डिजायर गाड़ी उसके घर के बाहर खड़ी कर घर के अंदर चला गया, तभी उनके पीछा करने वाली सिआज गाड़ी में सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों में से एक व्यक्ति ने जसविंदर सिंह की स्विफ्ट गाड़ी के फ्रंट शीशे पर फायर मार कर फरार हो गए। इस पर मिली जानकारी के आधार पर एनकाउंटर एक्ट और विभिन्न धाराओं के तहत थाना शेरपुर में मामला दर्ज कर अवैध व्यक्तियों के खिलाफ जांच शुरू की गई।
मामले की तहकीकात करने पर यह बात सामने आई कि मिलनजोत सिंह ने सरकारी सुरक्षा लेने के लिए अपने साढ़ू जसविंदर सिंह के साथ साजिश रच कर कथित दो मकान नंबर 2641, सेक्टर 22 चंडीगढ़, पुश गुप्ता उर्फ छोटू निवासी गिदड़ाबाहा जिला श्री मुक्तसर साहिब, मनिष कुमार उर्फ टिटू निवासी रायके खरड़ा जिल्हा बठिंडा को 1,20,000 रुपये देकर यह वारदात खुद ही करवाई है। जिस पर कथित आरोपियों को 30 जुलाई को मामला दर्ज कर आरोपी समाधान उर्फ लक्की, पुश गुप्ता, मनिष कुमार उर्फ टिटू और जसविंदर सिंह उर्फ जोरबन को ही गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के लिए उन्हें 1,50,000 रुपये देने का करार हुआ था जिसमें से 1,20,000 रुपये दे दिए गए थे। 30 जुलाई को वारदात के समय इस्तेमाल हुई गाड़ी नं. पी बी-03ए केयू-0339 और कथित मनिष कुमार की इंक्साफ पर कथित समाधान उर्फ लक्की से 01 पिस्तौल 32 बोर सहित 02 कारतूस, 01 खोल, और इस वारदात को अंजाम देने के लिए जो रकम प्राप्त हुई उसमें से 50,000 रुपये जब्त कर जब्त किए गए हैं।