Edited By Vatika,Updated: 24 Sep, 2024 03:46 PM
पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
पंजाब डेस्कः पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान यागी के अवशेषों से उत्पन्न मौसम प्रणाली अब कम दबाव वाले क्षेत्र के रूप में विकसित हो गई है, जो तेजी से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा।
वहीं पंजाब में भी चक्रवात का असर देखने को मिलेगा, जिससे कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार है। मौसम विभाग के अनुसार आज पूरा दिन मौसम साफ रहेगा। इसके चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा।
वहीं आज शाम से मौसम बदलना शुरु होगा और कल कई जिलों में बारिश हो सकती है। गौरतलब है कि मौसम विभाग के अनुसार सितंबर महीने में ऐसी गर्मी का कारण कम बारिश होना है। पंजाब में 1 सितंबर से अब तक बारिश में 43 फीसदी की कमी आई है। इसी के चलते लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।