Edited By Subhash Kapoor,Updated: 24 Jan, 2025 07:33 PM
पावर कॉम विभाग से संबंधित नोडल शिकायत केंद्र 1912 पर तैनात एक मुलाजिम की फोकल प्वाइंट कार्यालय से जनता नगर कार्यालय में की गई बदली के विरोध में मुलाजिमों द्वारा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के फिरोजपुर रोड स्थित चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर धरना...
लुधियाना (खुराना) : पावर कॉम विभाग से संबंधित नोडल शिकायत केंद्र 1912 पर तैनात एक मुलाजिम की फोकल प्वाइंट कार्यालय से जनता नगर कार्यालय में की गई बदली के विरोध में मुलाजिमों द्वारा पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन के फिरोजपुर रोड स्थित चीफ इंजीनियर कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने के बाद कार्यालय में तैनात चीफ इंजीनियर सहित अन्य अधिकारियों के साथ हाथापाई करने की कोशिश की गई।
यह जानकारी देते हुए पावर कॉम विभाग के चीफ इंजीनियर जगदेव सिंह हांस और डिप्टी चीफ इंजीनियर सुरजीत सिंह ने बताया कि मुलाजिमों द्वारा अधिकारियों के साथ की गई कथित गुंडागर्दी, दुर्व्यवहार, और हाथापाई करने की कोशिश दौरान मौके पर तैनात कुछ पुलिस कर्मचारियो को मामूली चोटे भी लगी है। उक्त मामले को लेकर पंजाब स्टेट पावर कॉरपोरेशन इंजीनियर एसोसिएशन लुधियाना रीजनल के एग्जीक्यूटिव मेंबर जगदीप सिंह गरचा द्वारा गंभीर नोटिस लेते हुए संबंधित मुलाजिम के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा एसोसिएशन द्वारा कर्मचारियों की गुंडागर्दी को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।