Edited By Subhash Kapoor,Updated: 03 May, 2025 07:27 PM

पंजाब में नशे के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन लगातार बरकरार है और नशे को जड़ से खत्म करने की मुहिम के तहत बठिंडा में प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नशा सौदागर रमेश कुमार रैंबो के घर को बुल्डोजर चलाकर तहस नहस कर दिया है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में नशे के खिलाफ बुल्डोजर एक्शन लगातार बरकरार है और नशे को जड़ से खत्म करने की मुहिम के तहत बठिंडा में प्रशासन की एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नशा सौदागर रमेश कुमार रैंबो के घर को बुल्डोजर चलाकर तहस नहस कर दिया है।
इस दौरान जहां एक तरफ नशा तस्कर के घऱ को ढहाया जा रहा था तो वहीं पड़ोस में रहते लोगों द्वारा द्वारा लड्डू बांटे जा रहे थे। मौके पर मौजूदलमहिला का कहना था कि वे और उनके इलाके के लोग बहुत खुश है कि नशा तस्कर रमेश कुमार रैंबो के घर पर एक्शन हुआ है, जिसके बाद इलाके में चल रहा नशे का कारोबार पर अब कुछ लगाम लगेगी। और उनके बच्चों का इस दलदल में धंसने से बचाव होगा। महिला का कहना था कि वे लोग पिछले काफी समय से तंग थे और हर रोज इधर आना जाना रहता था। लेकिन आज हुए एक्शन के बाद पूरे इलाके के लोग खुश हैं।