Punjab : नशे से उजड़ा एक और परिवार, नशीला टीका लगाने से हुई मौत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jun, 2024 11:44 PM

punjab another family destroyed due to drug addiction

कस्बा चोहला साहिब के अधीन आते गांव रत्तोके में नशीला टीका लगाने के कारण युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। स्वर्ण सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी रत्तोके ने बताया कि उसका भाई गुरमीत सिंह (32)...

तरनतारन (रमन): कस्बा चोहला साहिब के अधीन आते गांव रत्तोके में नशीला टीका लगाने के कारण युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस पर कार्रवाई न करने के आरोप लगाए जा रहे हैं। स्वर्ण सिंह पुत्र निर्मल सिंह निवासी रत्तोके ने बताया कि उसका भाई गुरमीत सिंह (32) पानीपत कंपनी में प्राइवेट नौकरी करता था। जो पिछले काफी समय से नशे का आदी था।

कुछ दिन पहले नशीला टीका लगाने के कारण गुरमीत सिंह का स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया था। तब गुरमीत सिंह का इलाज करवाया गया। बीते दिन दोबारा उसके भाई ने नशीला टीका लगा लिया। ओवरडोज होने के कारण उसके भाई गुरमीत सिंह की मौत हो गई। गांव में सरेआम नशे की बिक्री होती है। इस बिक्री पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। जब वह घटना की शिकायत देने के लिए पुलिस के पास पहुंचा तो पुलिस द्वारा कार्रवाई करने की बजाय उसके साथ बुरा बर्ताव किया गया। 06एएसआरपीरमनटीआरएन04-
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!