Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Aug, 2024 07:39 PM
माछीवाड़ा साहिब के पास के गांव माछीवाड़ा खाम के निवासी राकेश कुमार के जवान बेटे आकाशदीप दक्षिण कोरिया में रहस्यमय हालातों में लापता हो गया है। चिंतित माता-पिता ने केंद्र सरकार और अन्य नेताओं से गुहार लगाई है कि उनके एकलौते बेटे को खोजकर उन्हें वापस...
लुधियाना : माछीवाड़ा साहिब के पास के गांव माछीवाड़ा खाम के निवासी राकेश कुमार के जवान बेटे आकाशदीप दक्षिण कोरिया में रहस्यमय हालातों में लापता हो गया है। चिंतित माता-पिता ने केंद्र सरकार और अन्य नेताओं से गुहार लगाई है कि उनके एकलौते बेटे को खोजकर उन्हें वापस लाया जाए।
राकेश कुमार ने बताया कि उन्होंने अपने एकलौते बेटे आकाशदीप (24) को 2020 में जमीन बेचकर दक्षिण कोरिया भेजा था ताकि वह वहां रोजगार कर सके और परिवार का पालन-पोषण कर सके। 16 अगस्त 2024 को उनका बेटा दक्षिण कोरिया में रहस्यमय तरीके से लापता हो गया और उसका मोबाइल भी बंद हो गया। जब उन्होंने अपने बेटे आकाशदीप के दोस्तों से संपर्क किया, तो उन्होंने बताया कि 16 अगस्त को दक्षिण कोरिया के सुवान पुलिस थाने के क्षेत्र में रात के समय जब वे एक पेट्रोल पंप पर एकत्रित हो रहे थे, तो पुलिस ने उन्हें घेर लिया। दक्षिण कोरिया में नए होने के कारण वे डर गए कि कहीं पुलिस उन्हें पकड़कर डिपोर्ट न कर दे, इसलिए वे सभी अलग-अलग भाग गए, जिसमें से एक कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। दोस्तों ने बताया कि कार में सवार तीनों बाद में अपने घर वापस आ गए, लेकिन आकाशदीप के बारे में उस घटना के बाद कोई जानकारी नहीं मिली। आकाशदीप के दोस्तों ने दक्षिण कोरिया में उसकी खोज भी की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके अतिरिक्त, दक्षिण कोरिया के गुरुद्वारों में आकाशदीप की गुमशुदगी के बारे में भी अनाउंसमेंट करवाई गई और पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवाई गई, लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। पीड़ित परिवार ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान, गृह मंत्री और विदेश मंत्री के अलावा एम्बेसी जाकर भी अपने बेटे की तलाश के लिए गुहार लगाई और पत्र सौंपे, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।