Edited By Subhash Kapoor,Updated: 14 Aug, 2025 07:29 PM

सुनाम-मानसा रोड पर स्थानीय डेरा सिरसा के पास बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
सुनाम उधम सिंह वाला (बंसल) : सुनाम-मानसा रोड पर स्थानीय डेरा सिरसा के पास बीती रात हुए एक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई और दो भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
इस बारे जानकारी देते सहायक पुलिस अधीक्षक थाना शहरी सुनाम उधम सिंह वाला गुरसेवक सिंह ने बताया कि बीती रात दो भाइयों समेत तीन युवक मोटरसाइकिल पर गांव हेरों कला से सुनाम फ़िल्म देखने आ रहे थे। रात करीब साढ़े आठ बजे जैसे ही वे सुनाम-मानसा रोड पर शहर के पास डेरा सिरसा के पास पहुंचे तो सामने से आ रही एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक मनप्रीत सिंह उर्फ पीता, हरदीप सिंह और अमनप्रीत सिंह निवासी हीरो कला (मानसा) गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ राहगीरों द्वारा उन्हें तुरंत इलाज के लिए सिविल अस्पताल सुनाम ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें इलाज के लिए पटियाला भेज दिया। इस बीच, मनप्रीत सिंह उर्फ पीता (27) पुत्र जसविंदर सिंह की अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में मौत हो गई, जबकि उसी गांव के दोनों भाई हरदीप सिंह और अमनप्रीत सिंह पुत्र सतनाम सिंह पटियाला के एक निजी अस्पताल में उपचाराधीन हैं।सहायक थानेदार गुरसेवक सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।