Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Dec, 2024 06:18 PM
दीनानगर में नशा तस्करी करने वाले एक अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश कर 3 आरोपियों को काबू किया गया है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): गिरफ्तार आरोपियों की पहचान अमनदीप सिंह पुत्र दिदार सिंह, निवासी मीरासाहब, जिला जम्मू, अवनीत सिंह उर्फ अबी पुत्र बिक्रम सिंह, निवासी मुहमंद यार, थाना आर.एस. पुरा, जम्मू। दविंदर कुमार उर्फ राहुल कुमार पुत्र दर्शन लाल, निवासी चक्क मुहम्मद, जम्मू। शक्ति कुमार पुत्र नारायण दास, निवासी नौंगरा बिश्नाह, जम्मू के रूप में हुई है। इनसे कुल 288 ग्राम हेरोइन, 19,81,100/- रुपए ड्रग मनी, 01 पिस्टल और 03 जिंदा राउंड बरामद किए गए हैं।
जानकारी अनुसार बीते दिनों शुगर मिल पनियार के पास विशेष नाकाबंदी दौरान एक बोलेरो गाड़ी को शक के आधार पर रोका गया, जिसमें तीन युवक सवार थे। जांच के दौरान गाड़ी की आगे की सीट के नीचे से 288 ग्राम हेरोइन और 16,80,000/- रुपए ड्रग मनी बरामद हुई। पूछताछ में उन्होंने बताया कि शक्ति कुमार पुत्र नारायण दास, निवासी नौंगरा बिस्नाह, जम्मू, जो हेरोइन का धंधा करता है, ने 16,80,000/- रुपए ड्रग मनी और गाड़ी अमृतसर से हेरोइन खरीदने के लिए दी थी।
इस पर उक्त तीनों आरोपियों और शक्ति के खिलाफ थाना दीनानगर में मामला दर्ज किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से सख्ती से पूछताछ के बाद अवनीत सिंह उर्फ अबी ने 01 पिस्टल (32 बोर), 03 जिंदा राउंड और 3,01,100/- रुपए अतिरिक्त ड्रग मनी जम्मू से बरामद करवाई। जांच के दौरान यह भी पता चला कि इस ड्रग मनी का उपयोग सोनू कनाडा के कहने पर अमृतसर से किसी अज्ञात व्यक्ति से और हेरोइन खरीदने के लिए किया जाना था। इस पर उक्त मामले में 25-54-59 आर्म्स एक्ट के तहत धाराएं जोड़ी गईं और सोनू को भी मामले में नामजद किया गया।