Punjab : 23 फूड सेफ्टी अफसरों के तबादले, जानें किसे कहां किया तैनात

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Sep, 2025 09:53 PM

punjab 23 food safety officers transferred

राज्य के फूड सेफ्टी कमिश्नर द्वारा हाल ही में 23 फूड सेफ्टी अफसरों के तबादले किए गए है।

लुधियाना  (सहगल) : राज्य के फूड सेफ्टी कमिश्नर द्वारा हाल ही में 23 फूड सेफ्टी अफसरों के तबादले किए गए है। फूड सेफ्टी अफसर की ट्रांसफर लिस्ट जारी होते ही यह चर्चा में आ गई है। बताया जा रहा है कि इन तबादलों में सिफारिशों का काफी जोर दिखाई दे रहा है क्योंकि 23 फूड सेफ्टी अफसरों में से 8 फूड सेफ्टी अफसरों को उसी शहर में एक इलाके से दूसरे इलाके में ट्रांसफर किया गया है या अतिरिक्त प्रभार दिया गया है, जबकि एक फूड सेफ्टी अफसर को दो जिलों में तीन इलाके प्रदान किए गए हैं जो सर्वाधिक हैं। 

इन तबादलों की सूची के अनुसार अमनदीप सिंह को अमृतसर 5 से अमृतसर 4, कमलदीप कौर को अमृतसर 4 से अमृतसर 3, सतनाम सिंह को अमृतसर 3 से अमृतसर 5, रजनी रानी को कपूरथला 1 से  अमृतसर 2, सरबजीत कौर को बठिंडा 3 से फिरोजपुर 2, नवदीप सिंह को बठिंडा 1 से बठिंडा 3 का अतिरिक्त प्रभार, संदीप सिद्धू को फिरोजपुर 2 से फतेहगढ़ साहब 2, सतविंदर सिंह को फतेहगढ़ साहब से मोहाली, लवप्रीत को मोहाली 3 से फतेहगढ़ साहब 1, रमन विरदी को पठानकोट 1 से जालंधर 4, योगेश गोयल को मोगा 1 के साथ-साथ लुधियाना 3 तथा लुधियाना 4 का प्रभार दिया गया है जबकि दिव्यजोत कौर को लुधियाना 6  के साथ-साथ लुधियाना 1 का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। अभिनव कुमार को होशियारपुर 3 से कपूरथला 1, हर सिमरन कौर लुधियाना 1 से लुधियाना 5, ईशान बंसल को पठानकोट 3 से होशियारपुर 3, गौरव कुमार को मुक्तसर 2 से पठानकोट 3, गगनदीप कौर को मुक्तसर 1 से के साथ-साथ मुक्तसर 2 का अतिरिक्त प्रभार, सिमरत कौर को गुरदासपुर 2 से पठानकोट 1, रोबिन कुमार को फाजिल्का 2 से जालंधर 2, चरणजीत सिंह को फिरोजपुर 1 से बरनाला, अनिल कुमार जिसके पास संगरूर 1 तथा 2 का प्रभार था। अब उसे मोहाली पांच का प्रभार देते हुए ट्रांसफर कर दिया गया है। इसी तरह हरविंदर सिंह को फरीदकोट के साथ-साथ फाजिल्का 2 का प्रभार तथा सीमा रानी को बरनाला से संगरूर ट्रांसफर करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!