Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Aug, 2024 06:59 PM
थाना मेहरबान की पुलिस ने बीती रात 13 और 14 साल की दो नाबालिग लड़कियों का संदिग्ध हालातों में लापता होने का मामला दर्ज किया गया है।
लुधियाना ( शिवम ) :थाना मेहरबान की पुलिस ने बीती रात 13 और 14 साल की दो नाबालिग लड़कियों का संदिग्ध हालातों में लापता होने का मामला दर्ज किया गया है।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमदीप सिंह ने बताया कि पुलिस नूरवाला गांव की ड्रीम सिटी के रहने वाले पवन कुमार पुत्र धर्म नाथ ने शिकायत दर्ज करवाई है कि उसकी 13 साल की लड़की 6 अगस्त को अपनी सहेली के घर पर गई थी। इसके बाद देर तक उसकी बेटी व उसकी सहेली घर पर नहीं पहुंची। इसके बाद वह अपने तौर पर अपनी लड़की व उसकी सहेली की काफी तलाश करता रहा परंतु दोनों नहीं मिली जिसके चलते उसने थाना मेहरबान की पुलिस को अपनी लड़की वह उसकी सहेली के लापता होने की शिकायत दर्ज करवाई गई। जांच अधिकारी ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि उसकी लड़की व उसकी सहेली को किसी व्यक्ति ने अपने निजी स्वार्थ के लिए शादी का झांसा देकर बहला कर कहीं पर छिपा कर रखा हुआ है। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।