Edited By Subhash Kapoor,Updated: 28 Feb, 2025 11:00 PM

पुलिस स्टेशन फतेहगढ़ चूड़ियां में तैनात सब-इंस्पैक्टर पलविन्द्र सिंह द्वारा फोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें उक्त सब इंस्पैक्टर किसी केस को सैटल करने हेतु दोषियों से रिश्वत की मांग करता हुआ भद्दी शब्दावली का...
बटाला : पुलिस स्टेशन फतेहगढ़ चूड़ियां में तैनात सब-इंस्पैक्टर पलविन्द्र सिंह द्वारा फोन पर रिश्वत मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें उक्त सब इंस्पैक्टर किसी केस को सैटल करने हेतु दोषियों से रिश्वत की मांग करता हुआ भद्दी शब्दावली का प्रयोग कर रहा था। ऑडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आए पुलिस विभाग ने उक्त सब इंस्पैक्टर को निलंबित कर दिया है।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए विपन कुमार डी.एस.पी. फतेहगढ़ चुड़ियां ने पत्रकारों को बताया कि सब-इंस्पेक्टर पलविंदर सिंह फतेहगढ़ चूड़ियां थाने में तैनात था, जो कि फतेहगढ़ चुड़ियां थाने में दर्ज केस नंबर 18/2025 का जांच अधिकारी था, जिसमें उक्त सब-इंस्पेक्टर इस मामले को निपटाने के लिए फोन पर कथित अभियुक्त से पैसे की मांग कर रहा था, जिसका ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने तत्काल उक्त सब-इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।