Punjab :  कार सवार युवकों पर फायरिंग,  हमलावरों ने बरसाई ताबड़तोड़  गोलियां

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 16 Feb, 2025 05:00 PM

punjab  firing on youths travelling in a car

थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने बीते दिन शहर के बगदादी गेट में कार सवार युवकों के साथ मारपीट करने और मारने की नियत से उन पर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है।

फिरोजपुर  : थाना सिटी फिरोजपुर की पुलिस ने बीते दिन शहर के बगदादी गेट में कार सवार युवकों के साथ मारपीट करने और मारने की नियत से उन पर फायरिंग करने वाले तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं तहत शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज किया है। 

जानकारी देते हुए थाना सिटी फिरोजपुर के इंस्पैक्टर परमजी सिंह ने बताया कि पुलिस को दिए बयान में विजय सिंह पुत्र जसवीर सिंह वासी हरप्रीत नगर काला शटरिंग वाली गली नजदीक धवन कालोनी फिरोजपुर ने बताया कि वह बीते दिन अपने चाचा के बेटे अंशु सिंह पुत्र रवि सिंह वासी हरप्रीत नगर फिरोजपुर के साथ उधम सिंह चौक से अपनी कार स्विफ्ट पर सवार होकर घर जा रहा था तो जब वह बगदादी गेट के नजदीक पहुंचे तो गली में आगे कार आने के कारण उसने अपनी कार रोक ली तो अचानक से वहां खड़े आरोपी निखिल उर्फ पारस शर्मा पुत्र रिंकू शर्मा वासी हरप्रीत नगर फिरोजपुर शहर ने कार पर मुक्के मारने शुरू कर दिए और गाड़ी की बारी खोलकर उसे बाहर खींच लिया एवं कहने लगा कि आज तुम दोनों भाईयों का कंडा निकाल देना है। पीड़ि़त ने बताया कि इस दौरान उसका भाई अंश भी बाहर आ गया और उसने लोगों की सहायता से उसे छुड़वाया। जिसके बाद पीड़ित भागकर अपनी गाड़ी में बैठ गया तो आरोपी निखिल ने आरोपी देव व युवराज अटवाल को भी फोन करके वहां बुला लिया और आरोपियों के पास पिस्टल थे। पीड़ित ने बताया कि आरोपी युवराज ने अपना पिस्टल निखिल को पकड़ा दिया तो उसने पीड़ित को मारने की नियत से सिधा फायर पीड़ित की तरफ गाड़ी के पीछे से मारा। इसके अलावा ओर भी हवाई फायर किए। पीड़ित ने बताया कि निखिल के अन्य साथियों ने भी उसकी तरफ कई फायर किए, जोकि मिस हो गए। मामलें की जांच कर रहे इंस्पैक्टर परमजीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त मामलें में आरोपियों पर मामला दर्ज करके अगामी कार्रवाई शुरु कर दी है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!