Edited By Vatika,Updated: 09 Dec, 2025 12:55 PM

अपील की है कि लोगों की इस गंभीर समस्या पर ध्यान देकर इसे तुरंत हल ...
गुरुहरसहाय(सुनील विक्की) : शहर में कई जगहों पर पीने वाले नलों में सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है। जिसके चलते लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और गंदा पानी पीने की वजह से लोगों में भयानक बीमारियां फैलने की आशंका बनी हुई है।
जिसके चलते लोगों ने वाटर सप्लाई एवं सीवरेज विभाग के अधिकारियों से इस समस्या का जल्द से जल्द हर करने की मांग की है। जानकतारी देते हुए गुरुहरसहाय की गली नंबर 5 के निवासियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से उनके घरों में पीने के पानी के लिए लगे नलों में से सीवरेज का पानी मिक्स होकर आ रहा है।
जिसके चलते जहां उन्हें पीने के लिए पानी नसीब नहीं हो रहा है, वहीं उन्हें बीमारियां फैलने का डर भी सता रहा है। लोगों ने बताया कि नलों से आ रहे पानी का रंग एक दम काला है और इसे पीना तो दूर की बात है इससे नहाना भी मुश्किल है। गली वासियों ने वाट्र सप्लाई एवं सीवरेज विभाग के साथ-साथ जिला प्रशासन के अधिकारियों से अपील की है कि लोगों की इस गंभीर समस्या पर ध्यान देकर इसे तुरंत हल करवाया जाए, तांकि उन्हें पीने योगय साफ पानी मिल सके।