Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Jan, 2025 05:07 PM
पंजाब में जहां जनवरी का महीना शुरू होते ही धुंध का कहर देखने को मिल रहा है, वहीं इस धुंध के कारण कई लोगों को सड़क हादसों में अपनी जान गंवानी पड़ रही है।
दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया) : पंजाब में जहां जनवरी का महीना शुरू होते ही धुंध का कहर देखने को मिल रहा है, वहीं इस धुंध के कारण कई लोगों को सड़क हादसों में अपनी जान गंवानी पड़ रही है। इसी के तहत बीती देर रात दीनानगर से गुरदासपुर हाईवे स्थित गांव बरियार के पास एक कार की अचानक ट्रॉली से टक्कर होने के कारण कार सवार की मौत होने की खबर मिली। पास की एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में यह घटना कैद हो गई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस स्टेशन दीनानगर की बरियार चौकी के इंचार्ज जसविंदर सिंह ने बताया कि ट्रैक्टर-ट्रॉली खाली करके वापस आ रहा था। ट्रॉली चालक अचानक पीछे कर रहा था, तभी एक आ रही कार ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। इस टक्कर से कार को भारी नुकसान हुआ और कार में सवार व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार मृतक व्यक्ति की पहचान मनीष बख्शी (40) निवासी दसूहा, जिला होशियारपुर के रूप में हुई है। मृतक युवक निजी ठेकेदारी का काम करता था और दीनानगर से वापस दसूहा जा रहा था। लेकिन रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल गुरदासपुर भेज दिया है। वहीं, ट्रॉली चालक मौके से फरार हो गया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने इस मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।