Edited By Subhash Kapoor,Updated: 31 Oct, 2025 11:02 PM

कमिश्नरेट पुलिस के अधीन आते दो थानों की पुलिस ने चोरी के 2 वाहनों सहित कुल 3 आरोपियों को काबू किया है।
अमृतसर (जशन) : कमिश्नरेट पुलिस के अधीन आते दो थानों की पुलिस ने चोरी के 2 वाहनों सहित कुल 3 आरोपियों को काबू किया है। जानकारी के अनुसार थाना सी डिविजन की पुलिस ने आरोपी राजेश कुमार उर्फ आशू निवासी हाथी गेट वर्तमान निवासी गुज्जरपुरा अमृतसर को काबू करके उसके कब्जे में से चोरी की एक एक्टिवा बरामद की।
इसी प्रकार थाना ए डिविजन की पुलिस ने चोरी के एक मोटरसाइकिल सहित आरोपी निखिल शर्मा निवासी मजीठा रोड अमृतसर तथा आरोपी सौरव दीवान निवासी मजीठा रोड को गिरफ्तार करके उनके कब्जे में से चोरी का एक मोटरसाइकिल बरामद किया है। पुलिस ने उक्त दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है।