Edited By Kalash,Updated: 30 May, 2024 12:44 PM
गर्मियों के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में की गई छुट्टियों से पहले पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अधिकतर विद्यार्थियों को समय रहते किताबें मुहैया नहीं करवा पाया है।
अमृतसर : गर्मियों के मद्देनजर शिक्षा विभाग द्वारा स्कूलों में की गई छुट्टियों से पहले पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड अधिकतर विद्यार्थियों को समय रहते किताबें मुहैया नहीं करवा पाया है। विभाग द्वारा बोर्ड को 14 लाख 87 हजार 259 किताबें सरकारी स्कूलों के बच्चों को उपलब्ध करवाने के लिए डिमांड बना कर भेजी लेकिन हैरानी की बात है कि बोर्ड महज 13 लाख 7 हजार 933 किताबें ही सरकारी स्कूलों के बच्चों के हाथों में पहुंचा पाया है। आलम यह है कि बोर्ड के स्थानीय दफ्तर में किताबों के अंबार लगे पड़े हैं तथा विद्यार्थियों को छुट्टियों में किताबें न मिलने के कारण वह अब पढ़ाई से वंचित रहेंगे। वही 21 मई से सरकारी, एडिड व प्राइवेट स्कूलों में गर्मियों का अवकाश घोषित हो गया है। अब यह किताबें बच्चों के हाथों में जुलाई माह में ही पहुंचेगी।
जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग द्वारा सैशन शुरू होते ही विद्यार्थियों तक समय रहते किताबें देने की बात कही गई थी परंतु गर्मियों की छुट्टियां होने के बाद अभी तक स्कूलों में किताबें नहीं पहुंच पाई है। जिन विद्यार्थियों को किताबें नहीं मिली है वह बिना किताबों से छुट्टियां व्यतीत कर रहे हैं तथा बिना पढ़ाई के काम कर रहे हैं। उधर, पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार ने सैशन शुरू होने से पहले विद्यार्थियों के हाथों में किताबें पहुंचाने का दावा किया था लेकिन हालात ऐसे हो गए है कि अब तक डिमांड के बावजूद 1 लाख 79 हजार 326 किताबें विद्यार्थियों की पहुंच से दूर हो गई है। अमृतसर जिले में कुल पंद्रह ब्लाक है, जिसमें कुल प्राइमरी स्कूल 827, सैकेंडरी 419 है। इसके अलावा एडिड स्कूलों की गिनती 39 के करीब है। इन स्कूलों में आर्थिक तौर पर कमजोर परिवारों के बच्चे पढ़ते है, जिनको सरकारी किताबों से ही पढ़ना होता है। उधर दूसरी तरफ बोर्ड के उच्च अधिकारी से बाात करने की कोशिश की गई तो उनसे संपर्क नहीं हो पाय।
अधिकतर स्कूलों में नहीं पहुंची है किताबे
डैमोक्रेटिक टीचर फ्रंट के प्रधान अश्वनी अवस्थी ने कहा कि शिक्षा के स्तर को ऊंचा उठने के लिए दावे किए जाते हैं परंतु अफसोस की बात है कि अभी तक स्कूलों में किताबें नहीं पहुंच पाई हैं। अचानक से गर्मियों की छुट्टियां हो गई है विद्यार्थियों को किताबें न मिलने के कारण उनकी पढ़ाई प्रभावित होगी। उन्होंने कहा कि विभाग के कहनी तथा करनी में काफी अंतर है। जो अधिकारी किताबें देरी के लिए जिम्मेवार है, विभाग को उन पर कार्रवाई करनी चाहिए।
विभाग द्वारा अभी तक मिली किताबों की डिमांड
अमृतसर वन 151408 170551
अमृतसर टू 172809 185405
अमृतसर थ्री 52812 58946
अमृतसर 4157334 186957
चुगावां वन 81742 87002
चुगावां टू 62017 76617
जंडियाला गुरु 85728 91905
मजीठा वन 59880 75142
मजीठा टू 38562 42043
रइया वन 74138 76576
रइया टू 48553 57005
तरसिक्का 42188 44062
वेरका 155804 183174
अजनाला वन 57932 63437
अजनाला टू 67566 75401
कुल 1307933 1487259
अब तक प्राप्त हुई किताबें स्कूलों को भेज दी हैं : राजेश कुमार
जिला शिक्षा अधिकारी सैकेंडरी राजेश कुमार ने बताया कि बोर्ड की ओर से जैसे जैसे किताबें दी जाती है। वैसे ही उनकी सप्लाई संबंधित स्कूलों को की जा रही है। अध्यापकों को निर्देश दिए जा रहे है कि वह बच्चों की किताबें निर्धारित स्कूल से ले जाएं। अभी तक जितनी भी किताबें मिली है वह स्कूलों में भेज दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here