Edited By Kamini,Updated: 09 Nov, 2024 09:26 PM
आरोपी सब इंस्पेक्टर को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
पंजाब डेस्क : पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विजिलेंस ने सब इंस्पेक्टर (ASI) को रंगे हाथों काबू किया है। जानकारी के मुताबिक गोइंदवाल साहिब में तैनात असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (ASI) भूपिंदर सिंह को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए काबू किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए विजिलेंस ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को दिलबाग सिंह निवासी गांव धूंदा, तहसील खडूर साहिब की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है।
प्रवक्ता ने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क किया है और अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उक्त आरोपी ने निचली अदालत में लंबित पुलिस मामले में शिकायतकर्ता के पक्ष में रिकॉर्ड पेश करने के बदले में 5 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की है। इस शिकायत की शुरुआती जांच के बाद विजिलेंस ब्यूरो की टीम ने जाल बिछाया, जिसके दौरान उक्त पुलिसकर्मी को 2 सरकारी गवाहों की मौजूदगी में 2 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो के अमृतसर रेंज पुलिस स्टेशन में पुलिसकर्मी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी सब इंस्पेक्टर को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here