पंजाब: दिन निकलते ही खुल जाते है देह व्यापार के अड्डे, युवा पुरुष, स्कूल, कॉलेजों Students भी...

Edited By Kamini,Updated: 31 Jan, 2025 04:00 PM

prostitution centres are flourishing in punjab

पंजाब का युवा वर्ग को पहले ही चिट्टे ने बर्बाद कर दिया और बची हुई कसर अब एड्स के कहर से पूरी होने वाली है।

मलेरकोटला : पंजाब का युवा वर्ग को पहले ही चिट्टे ने बर्बाद कर दिया और बची हुई कसर अब एड्स के कहर से पूरी होने वाली है। क्योंकि मलेरकोटला शहर के कुछ अन्य इलाकों में रेलवे स्टेशन के सामने स्थित गोविंद नगर इलाके में कथित तौर पर स्थित कई घरों में लंबे समय से देह व्यापार जोरों पर चल रहा है। देह व्यापार में लिप्त ये महिलाएं सुबह सूरज निकलते ही अपने घरों में संचालित देह व्यापार के दरवाजे खोल देती हैं और ग्राहकों को अपना शिकार बनाने के लिए बहकाती हैं। अगर रास्ते से गुजरने वाले राहगीरों की नजर उन पर पड़ जाए तो ये महिलाएं राहगीर की नजरों का मतलब झट से समझ जाती हैं और इशारों से लोगों को आवाजें लगाने लगती है। 

इनके शिकार विशेषकर युवा पुरुष, स्कूल, कॉलेजों के छात्र, प्रवासी मजदूर और ड्राइवर होते हैं। सस्ते सेक्स के नाम पर, जिसकी कीमत मात्र 300 से 500 रुपये है, ये महिलाएं ग्राहकों को अपने कमरों में बुलाती हैं और बेखौफ होकर इस काले कारोबार को चला रही हैं। इनके जाल में फंसने वाले पीड़ित अब तथाकथित एड्स के भी शिकार हो जाएंगे, जिससे पंजाबियों की जवानी अवश्य ही बर्बाद हो जाएगी। ऐसा कहा जाता है कि इन अड्डो को चलाने वाली महिलाएं आस-पास के इलाकों से खूबसूरत और युवा लड़कियों को अपने घर ले आती हैं, जिनमें गरीब परिवारों की युवा लड़कियां भी शामिल हैं, जो अपने नशेड़ी या अन्य बुरी संगत वाले पतियों के कारण घरेलू आर्थिक तंगी से जूझ रही हैं। जरूरत महिलाएं/लड़कियां अपना हिस्सा लेकर वापस लौट जाती है। 

यहां तक ​​कि मलंग किस्म के कई युवा, शरारती प्रेमी जोड़े भी अपने तथाकथित अपनी दोस्तों को छोड़कर इन जगहों पर पैसा कमाने के लिए आते देखे गए हैं। यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन प्रतिष्ठानों में आने वाला कोई भी ग्राहक उनके साथ दुर्व्यवहार या किसी भी तरह का व्यवहार न करे, उन्होंने अपने स्वयं के तथाकथित लापरवाह स्वभाव के निजी नौकर भी रखे हैं, जिनका काम उन्हें शराब, कबाब और सभी प्रकार की सुविधाएं प्रदान करना है। इसके साथ ही खर्च के रूप में भी पैसा दिया जाता है। हमारा पंजाब पहले से ही नशे की छठी नदी में बह रहा है, जिसमें मेडिकल ड्रग्स भी शामिल हैं, जो मौत का प्रतीक हैं। ऊपर से देह व्यापार की आड़ में दिनदहाड़े एड्स परोस रहे हैं। पहले इस क्षेत्र में कुछ महिलाएं ही इस व्यवसाय की दुकानें चलाती थीं, जबकि आज दुकानों की संख्या काफी बढ़ गई है।

इन देह व्यापार के अड्डों के आसपास रहने वाले निवासियों के साथ-साथ फैक्ट्री मालिकों ने इन्हें बंद कराने के कई प्रयास किए, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बेशक, स्थानीय पुलिस ने कई बार इन जगहों पर छापेमारी की है और इन महिलाओं को थाने ले गई है, लेकिन कुछ समय बाद वे वापस आकर अपना काम फिर शुरू कर देती हैं। लोगों ने बताया कि इनमें से कुछ स्थानों पर कुछ तथाकथित पुलिस कर्मी भी आते दिखाई देते हैं, जो कथित तौर अपनी सेवा लेकर लौट जाते हैं। इस संबंध में जब मलेरकोटला के एसएसपी गगन अजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह मामला अब उनके ध्यान में आया है। हम इस गोरख धंधे को किसी भी कीमत पर जारी नहीं रहने देंगे और वेश्यावृत्ति में संलिप्त महिलाओं के खिलाफ जहां सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी, वहीं थाना अध्यक्षों को भी इसे सख्ती से लागू करने के विशेष निर्देश दिए जाएंगे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!