Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Aug, 2024 08:49 PM
जगराओं में हुए स्कूली बस हादसे के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है तथा इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल इस घटना को लेकर पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा कमिशन ने गहन नोटिस लिया है।
लुधियाना (विक्की) : जगराओं में हुए स्कूली बस हादसे के बाद प्रशासन एक्शन में आ गया है तथा इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल इस घटना को लेकर पंजाब राज्य बाल अधिकार रक्षा कमिशन ने गहन नोटिस लिया है।
बता दें कि जगराओं में घटे स्कूली बस हादसे में एक पहली के छात्र की मौत हो गई जबकि 2 छात्र बुरी तरह से घायल हुए हैं, जिसके बाद इस घटना का कमिशन की तरफ से सू-मोटो नोटिस लिया गया है, जिसमें बताया गया है कि जगराओं के सनमती बिमल जैन पब्लिक सकूल की बस छोटे बच्चों को घरों से स्कूल लेकर आ रही थी तो ड्राइवर से उस समय बस बेकाबू हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने ड्राइवर की गलती बताई है और बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी। पत्र में लिखा गया है कि एक्सीडैंट के कारणों का पता लगा कर तुरन्त बनती कार्रवाई की जाए और इसकी रिपोर्ट कमिशन को दिनांक 08.08.2024 तक दोपहर 1:00 बजे तक ईमेल के माध्यम से भेजी जाए।