Edited By Urmila,Updated: 16 Apr, 2025 10:19 AM

11 के.वी. मैनब्रो व दयोल नगर फीडर की बिजली सप्लाई 16 अप्रैल को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी।
जालंधर (पुनीत): 11 के.वी. मैनब्रो व दयोल नगर फीडर की बिजली सप्लाई 16 अप्रैल को दोपहर 12 से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी, जिससे गुरु रविदास नगर, न्यू मॉडल टाऊन, राम वाटिका फ्लैट, अकाल आई अस्पताल, मैनब्रो रोड पर पड़ते स्कूल व अस्पताल, दयोल नगर, न्यू दयोल नगर, तिलक नगर, राजपूत नगर व आसपास के इलाकों की बिजली सप्लाई प्रभावित होगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here