Edited By VANSH Sharma,Updated: 13 Sep, 2025 11:21 PM

मोटरसाइकिल सवार 2 तस्करों को दबोच लिया।
मोगा (आजाद): जिला पुलिस अधीक्षक को नशे के खिलाफ चलाई जा रही मुहिम के तहत सफलता मिली है। थाना सिटी साउथ पुलिस ने आधा किलो अफीम समेत मोटरसाइकिल सवार 2 तस्करों को दबोच लिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए डी.एस.पी. सिटी गुरप्रीत सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी भलविंद्र सिंह के नेतृत्व में सहायक थानेदार सरदारा सिंह इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें जानकारी मिली कि पंकज कुमार तथा अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श, निवासी फिरोजपुर, अफीम बेचने का धंधा करते हैं और आज भी मोगा इलाके में घूम रहे हैं।
इसके बाद उन्होंने घल्लकलां लिंक रोड पर बताई गई जगह पर छापेमारी कर दोनों कथित तस्करों को मोटरसाइकिल समेत दबोच लिया और उनसे 500 ग्राम अफीम बरामद की। इनके खिलाफ थाना सिटी साउथ, मोगा में एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना प्रभारी भलविंद्र सिंह ने कहा कि पूछताछ के बाद कथित आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here