Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Mar, 2025 10:39 PM

पंजाब बार्डर पर धरना दे रहे किसानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है।
पंजाब डैस्क : पंजाब बार्डर पर धरना दे रहे किसानों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है। बताया जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने शंभू व खन्नौरी बार्डर को खाली करवा दिया गया है कई सारे किसानों को हिरासत में लिया है। जानकारी अनुसार देर शाम पुलिस ने कई सारे किसानों को हिरासत में लिया है तथा वहां लगी स्टेज आदि को हटा दिया गया है। वहीं शंभू बार्डर से भी किसानों को हटा दिया गया है तथा बार्डर को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया है तथा वहां पर खड़े वाहनों को भी वहां से हटाने की प्रक्रिया चल रही है। वहां पर लगे टैंट, बोर्ड, लाऊड स्पीकर व वाहनों आदि को हटा दिया गया है। वहीं पंजाब सरकार की तरफ से कुछ इलाकों को इंटरनैट भी बंद किया हुआ है, ताकि माहौल खराब न हो। वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि आज रात यह आप्रेशन लगातार जारी रहेगा। वहीं सूचना मिल रही है पुलिस ने खन्नौरी बार्डर को पूरी तरह से क्लीयर कर दिया है, जबकि थोड़ी देर के बाद शंभू बार्डर के भी क्लीयर होने की सूचना है। शंभू बार्डर पर भारी पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है तथा बड़े एक्शन की तैयारी चल रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि थोड़ी देर तक शंभू बार्डर पर क्लीयर कर दिया जाएगा।
बता दें कि आज सुबह से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि पंजाब में कुछ बड़ा होने वाला है। जिसके बाद देर शाम पंजाब पुलिस की किसानों पर बड़ी कार्रवाई देखने को मिल गई है तथा हर जगह बार्डर पर धरना दे रहे किसानों को हिरासत में ले लिया और जगह को पूरी तरह से खाली करवा दिया गया।