Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Apr, 2025 08:19 PM

अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरचरण सिंह उर्फ सिमरन निवासी बांगडू मौहल्ला के रुप में हुई है। पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर कुल 132 पेटियां अवैध शराब की बरामद...
लुधियाना (तरुण) : अवैध रुप से शराब की तस्करी करने वाले एक आरोपी को थाना डिवीजन नंबर 3 की पुलिस ने काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान गुरचरण सिंह उर्फ सिमरन निवासी बांगडू मौहल्ला के रुप में हुई है। पुलिस को आरोपी की निशानदेही पर कुल 132 पेटियां अवैध शराब की बरामद हुई है।
थाना प्रभारी इंस्पैक्टर विजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने नाकाबंदी दौरान सिमरन को रोक कर तलाशी ली तो अवैध शराब की 40 बोतले बरामद हुई। आरोपी अवैध रुप से एक्टिवा पर शराब की सप्लाई करने जा रहा था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सिमरन के खिलाफ केस दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी सिमरन की निशानदेही पर बांगडू मौहल्ला स्थित एक गोदाम में स्टोर कर रखी अवैध शराब की 132 पेटियां पुलिस ने बरामद की है।
प्रभारी ने बताया कि आरोपी पर पहले भी शराब तस्करी के आरोप में केस दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को अदालत समक्ष पेश कर रिमांड हासिल किया है।