Edited By Vatika,Updated: 05 Jul, 2025 03:39 PM

पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना की तरफ से आम लोगों की सुरक्षा व सुरक्षा को मजबूत
लुधियाना (गौतम): पुलिस कमिश्नरेट लुधियाना की तरफ से आम लोगों की सुरक्षा व सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सिक्योर पार्क ऑप्रेशन की शुरूआत की गई है । पुलिस कमिशनर स्वप्न शर्मा ने बताया कि इस मुहिम के चलते पुलिस की अलग अलग टीमों को गठित कर शहर में मौजूद खुले पार्किग स्थलों की जांच करवाई गई।
इन टीमों में 7 जी.ओ रैंक के अधिकारी, 8 एस.एच.ओ व फील्ड मीडिया टीम को रखा गया। शाम को 6.30 से 7.30 बजे तक चलाई गई इस मुहिम के चलते बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, समराला चौक व कोर्ट कॉम्पलैक्स समेत प्रमुख पार्किग स्थलों को निशाना बनाया गया । इस ड्राइव का मुख्य उद्देश्य गैर कानूनी या संदिग्ध पार्किग गतिविधियों को रोकना, यात्रियों व निवासियों के लिए जनतक स्थानों को सुरक्षित बनाना, आम पब्लिक में पुलिस के साथ निकटतम संबंध बनाना, भविष्य में सुधारों के लिए पार्किंग प्रयोग के लिए पैटर्न के बारे में डाटा इक्ट्ठा करना है।
इस मुहिम के चलते खुली पार्किंग का निरीक्षण कर उन्हें सुरक्षित किया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में विश्वास बढ़ाया गया। इस मुहिम के चलते 246 वाहनों की जांच की गई और 34 सदिंग्ध वाहनों की पहचान कर उन्हें जब्त किया गया।