Edited By Tania pathak,Updated: 27 Jul, 2021 06:00 PM

सरहदी तहसील अजनाला के कस्बा चामियारी में उस समय सब हक्के-बक्के रह गए जब शाम 4 बजे के करीब बड़े स्तर पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। अचानक सभी कस्बे को चारों तरफ से घेरा डाल लिया गया। सूत्रों...
चामियारी (संधू): सरहदी तहसील अजनाला के कस्बा चामियारी में उस समय सब हक्के-बक्के रह गए जब शाम 4 बजे के करीब बड़े स्तर पर पुलिस फोर्स पहुंच गई। अचानक सभी कस्बे को चारों तरफ से घेरा डाल लिया गया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी अनुसार कुछ सदिंग्ध व्यक्ति यहां आ कर छिपे हुए थे। पुलिस की तरफ से घेरा डालकर उनकी खोज की जा रही थी।
यह भी ख़बर मिली है कि इस आपरेशन के दौरान पुलिस को यहां से बड़ी मात्रा में हथियार भी मिले हैं। पुलिस की तरफ से इस सारी कार्यवाही को पूर्ण रूप में गुप्त रखा जा रहा है।