Edited By swetha,Updated: 02 Apr, 2020 11:11 AM
भारत में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है।
फगवाड़ा : भारत में कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक पंजाब में कोरोना के 46 केस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस प्रति जागरूक करने के लिए जहां केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से अहम कदम उठाए जा रहे हैं। वहीं लोगों की मदद के लिए अलग-अलग संस्थाएं आगे आ रही हैं। वहीं पंजाब पुलिस भी इसमें अपना पूरा अहम योगदान दे रही है।
पंजाब पुलिस के फगवाड़ा के सब इंस्पेक्टर बलजिन्दर सिंह ने 'कोरोना' के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए गाना गाया है। इससे उन्हें काफी वाहवाही मिल रही है। बलजिन्दर सिंह के गाने की पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह ने भी खूब प्रंशसा की है। उन्होंने यह गाना अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करते हुए बलजिन्दर सिंह की जी भर कर तारीफ की है। उन्होंने लिखा है कि पंजाब पुलिस के जवान एल.आई. बलजिन्दर सिंह जी की तरफ से कोरोना वायरस प्रति जागरूकता फैलाने के लिए गाना गाया गया है, जोकि काबिल -ए -तारीफ है।
