Edited By Subhash Kapoor,Updated: 12 Nov, 2025 05:26 PM

थाना कोतवाली पुलिस ने बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे 8 लोगों का एक लाख से अधिक की नकदी सहित गिरफ्तार किया है।
बठिंडा (विजय): थाना कोतवाली पुलिस ने बड़े स्तर पर जुआ खेल रहे 8 लोगों का एक लाख से अधिक की नकदी सहित गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने अमरीक सिंह रोड पर छापामारी करके आरोपियों संजीव बांसल, अजय कुमार, सोनी कुमार, प्रदीप कुमार, रघवीर सिंह, कमलजीत सिंह, लक्ष्मी नारायण व मनदीप सिंह निवासी बठिंडा को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 1,10,350 रुपए की नकदी बरामद की। पुलिसा ने आरोपियों के खिलाफ थाना कोतवाली में जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया जबकि बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।